फोटो गैलरी

Hindi Newsमेडिकल के लिए ‘नीट’ परीक्षा दो चरण में होगी

मेडिकल के लिए ‘नीट’ परीक्षा दो चरण में होगी

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एआईपीएमटी (ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट) का नाम बदलकर ‘नीट’ (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) कर  दिया है। अब सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल व...

मेडिकल के लिए ‘नीट’ परीक्षा दो चरण में होगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Apr 2016 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एआईपीएमटी (ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट) का नाम बदलकर ‘नीट’ (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) कर  दिया है। अब सभी निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल व डेंटल कोर्स के लिए कॉमन परीक्षा होगी। खास बात यह है कि यह परीक्षा दो चरण में होगी। छात्रों को इसी वर्ष से यह परीक्षा देनी होगी।

इसका परिणाम 17 अगस्त को घोषित कर दिया जाएगा। दाखिला प्रक्रिया 30 सितंबर तक समाप्त की जाएगी।  जस्टिस ए.आर. दवे की पीठ ने सीबीएसई से कहा कि वह इस परीक्षा की ऑल इंडिया रैंकिंग जारी करेगा। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा के लिए पुलिस, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य संस्थान सीबीएसई को समर्थन देंगे। यदि आयोजकों को दिक्कत आती है तो वे कोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें