फोटो गैलरी

Hindi Newsआईआईटी का भी मेडिकल कॉलेज

आईआईटी का भी मेडिकल कॉलेज

विश्वविद्यालयों, आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अब मेडिकल कॉलेज खोलने की राह आसान हो गई है। केंद्र ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अपना अस्पताल होने की अनिवार्यता खत्म करने का फैसला किया है। अब...

आईआईटी का भी मेडिकल कॉलेज
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Aug 2015 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालयों, आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अब मेडिकल कॉलेज खोलने की राह आसान हो गई है। केंद्र ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अपना अस्पताल होने की अनिवार्यता खत्म करने का फैसला किया है। अब संस्थान किसी भी अस्पताल से एमओयू कर मेडिकल कॉलेज चला सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, आईआईटी खड़गपुर को इस फैसले का सबसे पहले फायदा मिल सकता है। वह कोलकाता के एक अस्पताल के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज खोलना चाहता है। आईआईटी का आवेदन एमसीआई में अभी लंबित है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, एमसीआई के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई है। इसके तहत सरकारी संस्थान सरकारी अस्पताल के साथ और निजी संस्थान निजी अस्पताल के साथ एमओयू साइन करमेडिकल कॉलेज खोल सकते हैं। एमओयू आदि को लेकर एमसीआई भी जल्द ही एक व्यापक नियमावली जारी करेगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें