फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकार और विपक्ष अपने रुख पर अड़े

सरकार और विपक्ष अपने रुख पर अड़े

केंद्र सरकार ने संसद सत्र बचाने की  कोशिश के तहत सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में हालांकि गतिरोध खत्म होने की उम्मीद कम है क्योंकि सरकार व विपक्ष खासकर कांग्रेस अपने रुख पर अड़े...

सरकार और विपक्ष अपने रुख पर अड़े
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Aug 2015 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने संसद सत्र बचाने की  कोशिश के तहत सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में हालांकि गतिरोध खत्म होने की उम्मीद कम है क्योंकि सरकार व विपक्ष खासकर कांग्रेस अपने रुख पर अड़े हैं।

कांग्रेस ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और व्यापम मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर कायम है। वामदलों सहित कई दूसरी पार्टियों का भी यही रुख है। उधर, सरकार साफ कर चुकी है कि वह ललित मोदी मामले में संसद में बहस के लिए तैयार है। पर सरकार का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देगा। साथ ही सरकार व्यापम पर बहस के लिए तैयार नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि संसद के नियम राज्य से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं देते हैं। इसलिए, व्यापम घोटाले पर बहस नहीं हो सकती। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति को और धार देगी।

पार्टी के एक नेता के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सभी मुद्दों पर कांग्रेस का रुख साफ कर सकती हैं। किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की रणनीति बन सकती है। कांग्रेस की तरफ से सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हिस्सा ले सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें