फोटो गैलरी

Hindi Newsथानों में 24 घंटे हथियार से लैस रहेंगे सभी कर्मी

थानों में 24 घंटे हथियार से लैस रहेंगे सभी कर्मी

पंजाब के थाने में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली के थानों की सुरक्षा को और पुख्ता बना दिया गया है। अब थानों में कार्यालय का काम संभालने वाले कर्मियों को भी 24 घंटे हथियार से लैस रहने का निर्देश दिया...

थानों में 24 घंटे हथियार से लैस रहेंगे सभी कर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jul 2015 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के थाने में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली के थानों की सुरक्षा को और पुख्ता बना दिया गया है। अब थानों में कार्यालय का काम संभालने वाले कर्मियों को भी 24 घंटे हथियार से लैस रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी यह टेली प्रिंटर मैसेज (टीपीएम) दिल्ली के सभी थानों में भेजा गया है। इस नई व्यवस्था को सोमवार शाम से ही लागू कर दिया गया है। 

इसके तहत थानों में तैनात ड्यूटी अफसर (डीओ), रीडर (पेशकार), चिट्ठा मुंशी और मालखाना इंचार्ज भी हथियार से लैस होंगे। इस निर्देश को सुनिश्चित करने का जिम्मा सभी जिला प्रमुखों को सौंपा गया है। थाने में कार्यालय का काम संभालने वाले ये पुलिसकर्मी चूंकि कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहते थे। इसलिए इनके लिए हमेशा हथियार रखना जरूरी नहीं माना जाता था। कुछ खास मौकों पर ही जब इनकी ‘फील्ड ड्यूटी’ लगती थी तो इन्हें हथियार दिए जाते थे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें