फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएनजी घोटाले की फिर जांच होगी

सीएनजी घोटाले की फिर जांच होगी

दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वर्ष 2002 का 100 करोड़ रुपये का कथित सीएनजी फिटनेस घोटाला फिर खोल दिया है। इसमें शीला दीक्षित सरकार के तहत काम कर चुके तीन...

सीएनजी घोटाले की फिर जांच होगी
एजेंसीSun, 07 Jun 2015 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक महत्वपूर्ण कदम के तहत वर्ष 2002 का 100 करोड़ रुपये का कथित सीएनजी फिटनेस घोटाला फिर खोल दिया है। इसमें शीला दीक्षित सरकार के तहत काम कर चुके तीन शीर्ष अफसर जांच के घेरे में हैं।

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि एसीबी ने 2012 में सीएनजी फिटनेस घोटाले के संबंध में मामला दर्ज किया था। ‘आप’ की पूर्व की 49 दिन की सरकार के दौरान सीबीआई द्वारा घोटाले से जुड़े कुछ कागजात मांगे जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जांच एजेंसी को सभी दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे।

सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में दिल्ली के अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाई थी। इसके बाद एजेंसी ने एसीबी से मामले की जांच को कहा था। सूत्र ने कहा कि मामले की जांच बीच में इसलिए अटक गई क्योंकि केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें