फोटो गैलरी

Hindi Newsएमटीएनएल की मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू

एमटीएनएल की मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू

राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क मार्केट, हौजखास गांव और अरविंदो मार्केट में भी लोग मुफ्त वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। एमटीएनएल ने बुधवार को प्रधानमंत्री की ‘डिजिटल इंडिया’...

एमटीएनएल की मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क मार्केट, हौजखास गांव और अरविंदो मार्केट में भी लोग मुफ्त वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। एमटीएनएल ने बुधवार को प्रधानमंत्री की ‘डिजिटल इंडिया’ मुहिम के तहत माय वाई-फाई सेवा की शुरुआत की। यह सुविधा किसी भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट या अन्य किसी डिवाइस पर उपलब्ध होगी। 

तीनों जगहों पर इस सेवा का लाभ एक बार में अधिकतम 15 मिनट तक लिया जा सकेगा। पूरे दिन में एक मोबाइल नंबर पर दो बार में 30 मिनट तक मुफ्त इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे ज्यादा नेट इस्तेमाल करने पर 500 एमबी के लिए 30 रुपये का शुल्क देना होगा। एमटीएनएल ने इसके लिए वाउचर भी निकाले हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें