फोटो गैलरी

Hindi Newsरियो में मरियप्पन ने सोना जीता

रियो में मरियप्पन ने सोना जीता

रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण से चूक गए, लेकिन पैरालंपिक में यह सपना तमिलनाडु के मरियप्पन थंगावेलु ने शनिवार को पूरा कर दिया। गरीबी और तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए उन्होंने ऊंची कूद...

रियो में मरियप्पन ने सोना जीता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Sep 2016 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी स्वर्ण से चूक गए, लेकिन पैरालंपिक में यह सपना तमिलनाडु के मरियप्पन थंगावेलु ने शनिवार को पूरा कर दिया। गरीबी और तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए उन्होंने ऊंची कूद स्पर्धा में इतिहास रचते हुए सोना अपने नाम किया। उनके साथ इसी स्पर्धा का कांस्य पदक ग्रेटर नोएडा के वरुण सिंह भाटी ने जीता।

पहले खिलाड़ी बने: मरियप्पन ने 1.89 मीटर की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मीटर ऊंचा कूदकर कांस्य पर कब्जा जमाया। मरियप्पन पैरालंपिक की ऊंचीकूद स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय  खिलाड़ी बन गए हैं।  

संघर्ष की मिसाल: तमिलनाडु के रहने वाले मरियप्पन की मां सब्जी बेचकर घर चलाती हैं। पांच साल की उम्र में एक  बस हादसे में उनका पैर खराब हो गया था। वहीं, ग्रेटर नोएडा निवासी वरुण भाटी के पिता एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। वरुण को बचपन में ही पोलियो हो गया था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें