फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्र के खिलाफ वाद वापस लेगी दिल्ली

केंद्र के खिलाफ वाद वापस लेगी दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने पूर्ण राज्य से जुड़ी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस लेने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य घोषित करने की मांग से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत...

केंद्र के खिलाफ वाद वापस लेगी दिल्ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 26 Aug 2016 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

केजरीवाल सरकार ने पूर्ण राज्य से जुड़ी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस लेने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य घोषित करने की मांग से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत दायर मूल दीवानी वाद को आगे नहीं बढ़ाएगी।

दिल्ली सरकार ने यह फैसला अटॉर्नी जनरल के विरोध एवं स्थापित कानूनी व्यवस्थाओं के मद्देनजर लिया है। इसमें यह स्पष्ट है कि संवैधानिक राहतों के लिए कोर्ट का रुख एक ही बार किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट में दायर मूल वाद में वही राहतें मांगी गई हैं जो दिल्ली हाईकोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर रिट याचिकाओं में उठाई गई थीं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार 29 अगस्त को होने वाली सुनवाई में जस्टिस एके सीकरी और एनवी रमन्ना की पीठ से मूल वाद वापस लेने का आग्रह करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें