फोटो गैलरी

Hindi Newsबसों में पैनिक बटन और सीसीटीवी जून से जरूरी

बसों में पैनिक बटन और सीसीटीवी जून से जरूरी

महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी सार्वजनिक बसों में पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस लगाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार 2 जून को इस संबंध में अधिसूचना जारी...

बसों में पैनिक बटन और सीसीटीवी जून से जरूरी
एजेंसीThu, 26 May 2016 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी सार्वजनिक बसों में पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस लगाना अनिवार्य कर दिया है। सरकार 2 जून को इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि ‘निर्भया’ हादसे के बाद महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हमने यह निर्णय लिया है। उन्होंने जयपुर में पायलट परियोजना की शुरुआत की। मंत्रालय ने इसी महीने मोटर वाहन अधिनियम के तहत मसौदा नियम जारी करते हुए वाहन निर्माताओं समेत विभिन्न पक्षकारों से राय मांगी थी। इसी साल अप्रैल में कर्नाटक ने इन्हें लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें