फोटो गैलरी

Hindi Newsअसम में उग्रवादी हमले में दो जवान शहीद

असम में उग्रवादी हमले में दो जवान शहीद

असम के तिनसुकिया जिले में उग्रवादियों  ने रविवार को असम राइफल्स के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया। इसमें दो जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो उग्रवादी भी मारे गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने...

असम में उग्रवादी हमले में दो जवान शहीद
एजेंसीMon, 23 Jan 2017 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

असम के तिनसुकिया जिले में उग्रवादियों  ने रविवार को असम राइफल्स के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया। इसमें दो जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में दो उग्रवादी भी मारे गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग- 53 में जागुन के पास जयरामपुर में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाकर हथगोले फेंके।

प्रवक्ता ने बताया कि हथगोलों के धमाके से एक वाहन और पंगसाउ फेस्टिवल से लौट रहे पर्यटकों के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हमले में तीन जवान घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया गया। सेना और पुलिस की कार्रवाई में दो उग्रवादी भी मारे गए। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह हमला उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया (यूएनएलएफडब्लू) के लोगों ने किया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें