फोटो गैलरी

Hindi Newsएयरटेल ने 4जी दरें 80 फीसदी घटाईं

एयरटेल ने 4जी दरें 80 फीसदी घटाईं

रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए भारती एयरटेल ने सोमवार को 4जी और 3जी इंटरनेट डाटा दरें 80 फीसदी तक घटा दीं। साथ ही, कंपनी 748 रुपये की नई योजना ला रही है, जिसमें 99 रुपये के रिचार्ज पर एक जीबी 4जी...

एयरटेल ने 4जी दरें 80 फीसदी घटाईं
एजेंसीTue, 30 Aug 2016 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए भारती एयरटेल ने सोमवार को 4जी और 3जी इंटरनेट डाटा दरें 80 फीसदी तक घटा दीं। साथ ही, कंपनी 748 रुपये की नई योजना ला रही है, जिसमें 99 रुपये के रिचार्ज पर एक जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता छह माह होगी।

क्या है योजना: एयरटेल ने एक बयान में कहा कि 1498 रुपये की रिचार्ज योजना के तहत ग्राहक 28 दिन तक एक जीबी 3जी एवं 4जी मोबाइल डाटा डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद 51 रुपये के रिचार्ज पर यह सुविधा पा सकेंगे। यह छूट 12 माह तक होगी और ग्राहक जितनी बार चाहे रिचार्ज करा सकता है। अभी कंपनी 28 दिन के लिए 3जी-4जी सेवाओं पर 259 रुपये में एक जीबी डाटा देती है। ये प्रीपेड योजनाएं दिल्ली में शुरू हो गई हैं और 31 अगस्त तक पूरे देश में लागू हो जाएंगी। 

आरोप-प्रत्यारोप: दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेलुलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने रिलायंस जियो पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया। हालांकि रिलायंस जियो ने आरोप को खारिज किया है। सीओएआई ने संचार मंत्रालय को भी पत्र लिखकर कंपनी के 15 लाख कनेक्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें