फोटो गैलरी

Hindi Newsक्या जेल भेजने पर ही प्रदूषण घटेगा

क्या जेल भेजने पर ही प्रदूषण घटेगा

बढ़ते वायु प्रदूषण पर सख्त रवैया अपनाते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को गुरुवार को आड़े हाथ लिया। कोर्ट ने कहा कि क्या वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जेल भेजने...

क्या जेल भेजने पर ही प्रदूषण घटेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Jul 2016 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बढ़ते वायु प्रदूषण पर सख्त रवैया अपनाते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को गुरुवार को आड़े हाथ लिया। कोर्ट ने कहा कि क्या वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारियों
को जेल भेजने का आदेश दें तभी हालात सुधरेंगे।

जस्टिस बीडी अहमद और आशुतोष कुमार की पीठ ने पूछा कि प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं। पीठ ने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं अधिकारी काम क्यों नहीं करना चाहते। प्रदूषण नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। पीठ ने कहा कि हमें उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा जो काम नहीं कर रहे हैं। पीठ ने सरकार से यह बताने के लिए कहा कि वह हरित क्षेत्र को बचाने के लिए क्या कदम उठाने जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें