फोटो गैलरी

Hindi Newsआरोप: यूपीए में गैर-संवैधानिक संस्थाओं के पास थी शक्ति: मोदी

आरोप: यूपीए में गैर-संवैधानिक संस्थाओं के पास थी शक्ति: मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, 'यूपीए के शासनकाल में गैर-संवैधानिक संस्थाओं के पास ही वास्तविक शक्ति थी।' पीएमओ में सत्ता का केंद्र होने संबंधी विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने...

आरोप: यूपीए में गैर-संवैधानिक संस्थाओं के पास थी शक्ति: मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 27 May 2015 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा, 'यूपीए के शासनकाल में गैर-संवैधानिक संस्थाओं के पास ही वास्तविक शक्ति थी।' पीएमओ में सत्ता का केंद्र होने संबंधी विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा,'अब सत्ता का संचालन संवैधानिक माध्यमों से हो रहा है।'

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कांग्रेस द्वारा सरकार को लेकर की जा रही तीखी टिप्पणियों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारने के एक साल बाद भी अपनी शिकस्त को पचा नहीं पाई है। जनता ने उसे भूल-चूक के पापों के लिए दंडित किया है। सोचा था कि वह सबक सीखेगी लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है।'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें