फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली एनकाउंटर की जांच एसआईटी करेगी

दिल्ली एनकाउंटर की जांच एसआईटी करेगी

राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को हुए मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर की जांच एसआईटी करेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। मनोज की पत्नी प्रियंका और अन्य परिजनों ने सुबह राजनाथ सिंह...

दिल्ली एनकाउंटर की जांच एसआईटी करेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 18 May 2015 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को हुए मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर की जांच एसआईटी करेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

मनोज की पत्नी प्रियंका और अन्य परिजनों ने सुबह राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। गृहमंत्री ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी रविवार को हो गई थी।  सूत्रों  के मुताबिक, एसआईटी में मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके गौतम, मध्य जिला के डीसीपी परमादित्य, क्राइम ब्रांच के डीसीपी सुरेश कौशिक, प्रसाद नगर के एसएचओ रमेश लांबा और इंस्पेक्टर मनोज को शामिल किया गया है। मृतक मनोज के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रसाद नगर एसएचओ रमेश लांबा को जांच से हटाने की मांग की।

प्रियंका ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि रमेश लांबा छह माह पहले ही स्पेशल सेल से आए हैं। इसलिए उन्हें लांबा पर भरोसा नहीं है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें