फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में ये क्या हो रहा है: कोर्ट

दिल्ली में ये क्या हो रहा है: कोर्ट

दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर मंगलवार हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की। सरकार और उपराज्यपाल के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर मची खींचतान  पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा, ‘जनता को एक बेहतर सरकार...

दिल्ली में ये क्या हो रहा है: कोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 19 May 2015 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर मंगलवार हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की। सरकार और उपराज्यपाल के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर मची खींचतान  पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा, ‘जनता को एक बेहतर सरकार की उम्मीद थी लेकिन दिल्ली में ये क्या हो रहा है। सरकार कामकाज के बजाय अधिकारी का दफ्तर सील करने में लगी है।’

कोर्ट ने की मौखिक टिप्पणी : चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह मौखिक टिप्पणी की। यह बातें इसलिए भी  बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सीएम केजरीवाल के निर्देश पर सोमवार को प्रधान सचिव (सेवाएं) ऑनिंदो मजूमदार के दफ्तर को सील कर दिया गया था। पीठ सरकारी जमीन पर बने अल्पसंख्यक स्कूलों में कम आय वर्ग के बच्चों को दाखिला देने की छूट और सड़क-फुटपाथ को विकलांगों के लिए सुविधाजनक बनाने की मांग पर सुनवाई कर रही थी।

राष्ट्रपति से की एलजी की शिकायत: अधिकारियों की नियुक्ति पर खींचतान और क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर शाम को अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले। इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग की शिकायत की। राष्ट्रपति भवन से बाहर आकर सिसोदिया बोले, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि उपराज्यपाल जिस तरह सरकार को नजरंदाज कर सीधे आदेश दे रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे यह राष्ट्रपति शासन है। लोकतंत्र के लिए उनका इस तरह दखल देना सही नहीं है।’
इससे पहले उपराज्यपाल जंग ने दिल्ली सरकार से जुड़े तबादलों के विवाद को लेकर राष्ट्रपति से बात की।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें