फोटो गैलरी

Hindi Newsनर्स की मौत में एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर बर्खास्त

नर्स की मौत में एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर बर्खास्त

एम्स की नर्स राजबीर कौर की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई। यह बात एम्स प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में कही गई है। इस मामले में मंगलवार को एनेस्थीसिया विभाग के वरिष्ठ रेजीडेंट...

नर्स की मौत में एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर बर्खास्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

एम्स की नर्स राजबीर कौर की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई। यह बात एम्स प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में कही गई है। इस मामले में मंगलवार को एनेस्थीसिया विभाग के वरिष्ठ रेजीडेंट डॉक्टर को दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया गया है।  
एम्स के उपनिदेशक (प्रशासन) वी श्रीनिवास ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद राजबीर के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का फैसला लिया गया। महिला एवं प्रसूति रोग विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर को असंतोषजनक काम का पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही राजबीर के इलाज में एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों को भी नोटिस जारी होगा, जो इलाज के समय महिला एवं प्रसूति रोग विभाग के डॉक्टरों के भरोसे ऑपरेशन थिएटर को छोड़ चले गए थे। नर्स की 4 फरवरी को मौत हो गई थी, जबकि 17 जनवरी को गर्भस्थ शिशु को भी डॉक्टर नहीं बचा पाए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें