फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रभावशाली बनाएं व्यक्तित्व की पहली छाप

प्रभावशाली बनाएं व्यक्तित्व की पहली छाप

किसी पर अपना फर्स्ट इम्प्रेशन जमाने में कितना वक्त लगता है? अगर आपसे कहा जाए सिर्फ तीस सेकंड, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह सच है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर अल्बर्ट मेहरीबियन के...

प्रभावशाली बनाएं व्यक्तित्व की पहली छाप
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

किसी पर अपना फर्स्ट इम्प्रेशन जमाने में कितना वक्त लगता है? अगर आपसे कहा जाए सिर्फ तीस सेकंड, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। लेकिन यह सच है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर अल्बर्ट मेहरीबियन के एक हालिया शोध में यह बात सामने आई  कि शुरुआती तीस सेकंड में ही सामने वाला हमारे बारे में अपनी राय बना लेता है। किसी अहम मीटिंग में आपका पहला इम्प्रेशन असरदार हो, इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है...

सुकून के साथ आगे बढ़ें 
अगर आप किसी अहम बिजनेस मीटिंग में जा रहे हैं तो घबराहट भी ज्यादा होगी। पर यह न भूलें कि दूसरा व्यक्ति भी उतना ही नर्वस हो सकता है। बेहतर यही होगा कि बोल्ड बनें। एक गहरी सांस लें और हर उस प्रेरक उक्ति को याद करें, जो आपको याद है, फिर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। 

जुबान पर हो वह नाम...
आप जिस व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, उसका पूरा नाम आपको याद होना चाहिए। आप जिस पल उनसे मिलकर हाथ मिलाएं, उन्हें उनके नाम से संबोधित करें। इससे एक बेहतर संदेश जाता है और आगे की बातचीत की टोन पहले ही निर्धारित हो जाती है। 

तीन सेकंड में बन जाए बात
बातचीत के साथ आपके लुक्स और पहनावा भी अहम हैं। इसके लिए अपने वॉर्डरोब पर ध्यान दें। आपकी ड्रेस ऐसी होनी चाहिए कि कम से कम तीन सेकंड के लिए देखने वाला चमत्कृत हो जाए। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता प्रोफेसर अल्बर्ट के अनुसार, देखने में प्रभावी नहीं लगने पर संभव है कि सामने वाला आपकी काबिलियत पर भी 
गौर न करे।              

अनुपयुक्त सवाल न करें 
नर्वस होने या फिर विषय की जानकारी न होने के कारण कई बार लोग मीटिंग के दौरान कुछ अनुपयुक्त सवाल पूछ बैठते हैं। खुद पर नियंत्रण रखें और प्रासंगिक बातें ही करें।

आई-कॉन्टेक्ट बनाएं 
मीटिंग में आपका ध्यान सामने बैठे शख्स पर ही होना चाहिए। बात करते हुए आप कहीं और देख रहे हों, तो एक संदेश यह भी जाता है कि आप उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए आई-कॉटेक्ट बनाएं। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आप उसे घूरने न लगें। यहां आई कॉन्टेक्ट बनाने का मकसद आपस में एक जुड़ाव कायम करना है। बार-बार मोबाइल चेक करना भी इम्प्रेशन खराब कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें