फोटो गैलरी

Hindi Newsऐसे बनें कामयाब फ्रीलांसर

ऐसे बनें कामयाब फ्रीलांसर

हासिल करें तजुर्बा बनाएं रेज्यूमे और पोर्टफोलियो मुफ्त में या कम पैसों में काम की शुरुआत कर जब आप अच्छा तजुर्बा हासिल कर लें, तब आप पैसों को लेकर मोलभाव भी कर सकते हैं। ऐसे करें अपने काम का...

ऐसे बनें कामयाब फ्रीलांसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Oct 2016 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

हासिल करें तजुर्बा
बनाएं रेज्यूमे और पोर्टफोलियो
मुफ्त में या कम पैसों में काम की शुरुआत कर जब आप अच्छा तजुर्बा हासिल कर लें, तब आप पैसों को लेकर मोलभाव भी कर सकते हैं।

ऐसे करें अपने काम का प्रसार
फ्रीलांस की शुरुआत में अपने कॉलेज के प्रोजेक्ट्स दिखा सकते हैं।
अपने परिजनों और दोस्तों को ऑफर करें सेवाएं।
अपनी फील्ड से जुड़ी संस्थाओं में फ्रीलांस काम के लिए आवेदन करें।
अगर आपके क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स विशेष सर्टिफिकेशन का फायदा उठा रहे हैं, तो आप भी वह सर्टिफिकेशन हासिल करें।

लगाएं काम की सही कीमत
इंटरनेट पर फ्रीलांस काम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन ज्यादातर काम के लिए पैसे बहुत कम मिलते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि पर्याप्त तजुर्बा हासिल करने के बाद बहुत कम पैसों में काम न करें।

समय का मूल्य पहचानें
जिन कामों को निश्चित समय में पूरा करने का भरोसा हो, वही काम हाथ में लें।
समय-सीमा के भीतर करें स्तरीय काम।
अपनी फील्ड में विशेषज्ञता हासिल कर उसमें खुद को यथासंभव क्रिएटिव बनाएं।

क्लाइंट से संवाद
काम की प्रगति से संबंधित अपडेट्स अपने क्लाइंट को निश्चित अंतराल पर देते रहें।
क्लाइंट के फोनकॉल और ईमेल्स का त्वरित उत्तर दें।
अगर ऑफिस के साथ फ्रीलांस काम नहीं कर रहे हैं तो इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। परिजनों और दोस्तों से खुलकर इसका जिक्र करें। इससे आपके संपर्कों का दायरा बढ़ेगा, अच्छे प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं। 

लें फीडबैक
पॉजिटिव फीडबैक से आपको अलग पहचान बनाने के साथ आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। लेकिन क्लाइंट से यह भी पूछ लें कि उनका नाम और टेस्टिमोनियल देने पर उन्हें कोई ऐतराज तो नहीं।

काम मिलने का तरीका
ग्लोबल फ्रीलांसर्स सर्वे में यह बात सामने आई कि सबसे ज्यादा काम अन्य माध्यमों की तुलना में रेफरेंस और इंटरनेट के माध्यम से मिलता है।

रेफरेंस के जरिए    34.2%
सोशल नेटवर्किंग साइट्स     14.4%
पोर्टफोलियो वेबसाइट्स    16.2%
पर्सनल या प्रोफेशनल ब्लॉग     7.4%
ऑनलाइन जॉब साइट्स     13.2%
व्यक्तिगत संपर्क     4.1%
विज्ञापन (वेब, प्रिंट)     4.8%
अन्य स्रोत     3.2%
प्रतियोगिताएं    2.5% 
(स्रोत : सोशलकास्ट)

ये हैं लोकप्रिय प्रोफेशन
आईटी स्पेशलिस्ट, डिजाइनर, टीचर, सोशल मीडिया मैनेजर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें