फोटो गैलरी

Hindi Newsगलतियों से लें सबक

गलतियों से लें सबक

एक बार एक बड़ी कंपनी के एक युवा एक्जीक्यूटिव ने एक नया उत्पाद तैयार किया। बदकिस्मती से वह उत्पाद बाजार में बुरी तरह असफल रहा और कंपनी को एक करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। युवा एक्जीक्यूटिव ने मान लिया था कि...

गलतियों से लें सबक
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 19 Jul 2016 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एक बार एक बड़ी कंपनी के एक युवा एक्जीक्यूटिव ने एक नया उत्पाद तैयार किया। बदकिस्मती से वह उत्पाद बाजार में बुरी तरह असफल रहा और कंपनी को एक करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। युवा एक्जीक्यूटिव ने मान लिया था कि उसकी नौकरी जानी तय है। तभी कं पनी के संस्थापक ने उसे बुलवाया। युवक डरते-डरते संस्थापक के केबिन में पहुंचा। संस्थापक उसे देखते ही बाले, ‘आओ यंग मैन, मुझे तुमसे एक जरूरी बात करनी है।’ घबराया हुआ युवा एक्जीक्यूटिव बोला, ‘सर, मुझे मालूम है कि आप मेरा इस्तीफा चाहते हैं।’ यह सुनकर संस्थापक बोले, ‘ये तुम कैसा मजाक कर रहे हो? हमने तुम्हें करियर में हर स्थिति में संघर्ष करने के लिए ट्रेनिंग दी है और इसी कोशिश में हमारे एक करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं।’ यह सुनकर युवा एक्जीक्यूटिव दंग रह गया और बोला, ‘सर, मैं इस सीख को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा और कं पनी को ऊं चाइयों तक पहुंचाने में पूरा जोर लगा दूंगा।’ संस्थापक मुस्करा कर बोले, ‘हमें गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा नहीं कि गलती होने पर अफसोस करने में ही सारा समय बरबाद कर दें। मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।’ यह सुनकर युवा एक्जीक्यूटिव दोगुने उत्साह के साथ वापस आया और कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाने लगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें