फोटो गैलरी

Hindi Newsबागियों के खेवनहार बने छोटे दल

बागियों के खेवनहार बने छोटे दल

सियासत में दलीय निष्ठा बदलने में देर नहीं लगती। एक पार्टी में बात न बनी तो दूसरे में ही सही। मौजूदा चुनाव में भी टिकट कटने से नाराज कई दिग्गजों ने पाला बदलने से परहेज नहीं किया। चुनाव लड़ने के लिए...

बागियों के खेवनहार बने छोटे दल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Feb 2017 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सियासत में दलीय निष्ठा बदलने में देर नहीं लगती। एक पार्टी में बात न बनी तो दूसरे में ही सही। मौजूदा चुनाव में भी टिकट कटने से नाराज कई दिग्गजों ने पाला बदलने से परहेज नहीं किया। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें बड़ी पार्टी छोड़ छोटे दलों का दामन थामना तक मंजूर था। दूसरी ओर, रालोद हो या लोकदल, पीस पार्टी हो या निषाद पार्टी, छोटे दलों ने भी बड़ी पार्टियों के बागियों को गले लगाने का मौका नहीं गंवाया।

सपा की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दागियों और बागियों को किनारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने करीब 40 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काटे। इनमें से कुछ तो शांत होकर बैठ गए। वहीं, कुछ ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी। बसपा, भाजपा और कांग्रेस में भी टिकट कटने से नाखुश नेताओं ने दूसरे दलों में सियासी भविष्य तलाशने की कोशिशें तेज कर दीं। राज्य में बढ़ती सियासी सरगर्मियों के बीच जिसे जहां जगह मिली, वही उधर का हो चला।

उमाकांत यादव: मछलीशहर से बसपा सांसद रह चुके यादव ने रालोद का दामन थामा, बेटे दिनेश को शाहगंज से मिला टिकट
विनोद त्रिपाठी : श्रावस्ती से बसपा प्रत्याशी के तौर पर लगातार दो बार से दूसरे स्थान पर रह रहे थे त्रिपाठी, इस बार रालोद से मैदान में 
अजय नरेश यादव : पूर्व राज्यपाल नरेश यादव के बेटे, 2012 में फूलपुर पवई से कांग्रेस प्रत्याशी थे, इस बार रालोद से चुनाव लड़ रहे
यशभद्र सिंह मोनू : 2012 में सुल्तानपुर की इसौली सीट से पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे, इस बार रालोद से ताल ठोक रहे
गुड्डू पंडित : टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़ रालोद में आए, बुलंदशहर की डिबाई सीट से प्रत्याषी घोषित, भाई मुकेश शर्मा को शिकारपुर का टिकट मिला
स्वामी प्रवक्तानंद : भाजपा के बरखेड़ा सीट से टिकट न देने पर रालोद से पर्चा भरा
अशफाक अली : अमरोहा के नौगांवा सादात से सपा विधायक चुने गए अली भी रालोद से भाग्य आजमा रहे
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें