फोटो गैलरी

Hindi Newsकहीं गलत पेशे में तो नहीं फंसे हैं आप?

कहीं गलत पेशे में तो नहीं फंसे हैं आप?

बात थोड़ी अटपटी लग सकती है, पर सच्चाई यह है कि हमारे आसपास ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है, जो तमाम ऐसे पेशों में फंसे हुए हैं, जो उनकी करियर प्लानिंग का हिस्सा थे ही नहीं।  इस हकीकत का एक दुखद...

कहीं गलत पेशे में तो नहीं फंसे हैं आप?
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Sep 2016 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बात थोड़ी अटपटी लग सकती है, पर सच्चाई यह है कि हमारे आसपास ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है, जो तमाम ऐसे पेशों में फंसे हुए हैं, जो उनकी करियर प्लानिंग का हिस्सा थे ही नहीं।  इस हकीकत का एक दुखद पहलू ये भी है कि गलत पेशे में फंसे हुए लोग ना तो कभी अपने करियर में तरक्की कर पाते हैं और ना ही कभी खुश रह पाते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसे काम में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकता, जिसमें उसे मजा नहीं आता। उसका काम औसत ही रहता है। नतीजा ये निकलता है कि ना तो उसका वेतन बढ़ता है और ना ही उसे समय से तरक्की मिलती है। बहुत से मामलों में तो ऐसे लोगों को कंपनी निकाल भी देती है और फिर वे लंबे वक्त तक करियर में अनिश्चितता के शिकार रहते हैं। 

गलत करियर में होने से अनिश्चितता, तनाव और अवसाद की स्थितियां पैदा हो सकती हैं, जिनसे बचा जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये कैसे पता चले कि आप सही करियर में हैं या फिर गलत करियर में। आइए जानते हैं ये पता लगाने के तरीके- 

क्या मैं अपने काम में खुश हूं?
यह जानने के लिए पहले खुद से कुछ सवाल पूछिए :

-क्या आप सच में अपने पेशे में खुश हैं? 
-कहीं आप अपना काम करते हुए अकसर तनाव में तो नहीं रहते? 

-कहीं ऐसा तो नहीं कि आपको अपना काम हर वक्त बोझ जैसा लगता है? 
-क्या आप अपना यह काम सिर्फ इसलिए तो नहीं करते कि आपके पास कोई और विकल्प नहीं है? 

-कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका मौजूदा पेशा आपकी मजबूरी बन गया है, वरना आप कुछ और कर रहे होते?
दरअसल ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब अगर आप ईमानदारी से दें तो बेहद आसानी से समझ सकते हैं कि आप सचमुच अपने पेशे में खुश हैं या फिर इसमें सिर्फ और सिर्फ इसलिए हैं, क्योंकि फिलहाल आपके सामने इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं। यूं तो किसी भी पेशे में हम हर वक्त खुश नहीं रह सकते, क्योंकि हर पेशे की अपनी अलग-अलग चुनौतियां, परेशानियां और मजबूरियां होती हैं, लेकिन एक बात तय है कि अगर हम वह काम कर रहे हैं, जो हमारे हुनर, पसंद-नापसंद और  काबिलियत के लिहाज से सर्वोत्तम है तो हम उसमें कभी भी फंसा हुआ महसूस नहीं करेंगे, चाहे हालात जैसे भी हों। अपने पेशे को लेकर हम कैसा महसूस करते हैं, अपने लिए उस पेशे की उपयुक्तता समझने में ये बात बहुत 
अहम है। 

क्या प्रतिभा का सही उपयोग हो रहा है?
बहुत मुमकिन है कि आप किसी ऐसे पेशे में हों, जिनमें चुनौतियां बेहद कम हों, तनाव भी कम हो या फिर तात्कालिक स्थितियां ऐसी हों कि आपको ये समझ में ही ना आए कि आप उसमें खुश हैं या नहीं। सवाल उठता है कि सामान्य नजर आने वाली स्थिति में जब आप अपने पेशे से बहुत परेशान ना हों, इस बात का पता कैसे लगाएं कि आप सही पेशे में हैं या गलत। ऐसे हालात में आपको अपने काम, अपने पेशे पर गौर करते हुए ये समझना चाहिए कि क्या सही मायने में आप जो काम कर रहे हैं, उसमें आपकी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल हो पा रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके भीतर की प्रतिभा के लिए उस व्यवस्था में कोई जगह ही नहीं? कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जो कुछ कर सकते हैं, उसके लिए आपके पेशे में मौके ही मौजूद नहीं हैं? एकबारगी आप सोच सकते हैं कि इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि मेरे भीतर की प्रतिभा का मेरे मौजूदा पेशे में सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। लेकिन सच्चाई यही है कि अगर आप ऐसे पेशे या करियर में हैं, जहां आपकी प्रतिभा का 100 फीसदी उपयोग हो सके तो ना केवल आपको तरक्की मिलेगी, बल्कि काम करने/आगे बढ़ने के बेहतर मौके मिलेंगे,जो फिलहाल आपके पास मौजूद नहीं हैं। ये भी एक सच है कि किसी भी करियर में तभी आगे बढ़ा जा सकता है, जब आप उसके लिए ही बने हों, इसलिए हर वो पेशा जिसमें आपकी प्रतिभा और काबिलियत को आजमाने के मौके उपलब्ध नहीं, आपके लिए गलत है। 

क्या इस पेशे में मेरे लिए अच्छा भविष्य है?
यह आकलन कर लेना भी बेहद जरूरी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि हम जिस पेशे में हैं, उसमें बदलते समय, बदलती टेक्नोलॉजी और बदलते आर्थिक परिवेश के साथ कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं, जो हमारे भविष्य के लिए ठीक नहीं। समय बहुत तेजी से बदल रहा है। बहुत से काम जिनके लिए लोगों की जरूरत पड़ती थी, अब मशीनें कहीं बेहतर ढंग से कर रही हैं, इसलिए हमें ये आकलन जरूर कर लेना चाहिए कि हमारी क्षमताओं के लिए आने वाले वक्त में भी पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हों। अगर आपको लगता है कि आप हर लिहाज से सही पेशे में हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ उसमें संभावनाएं कम होती जा रही हैं तो वह पेशा सही होकर भी आपके लिए एक दिन गलत बन जाएगा। आपको समय रहते अपने लिए एक सही विकल्प खोजना चाहिए। 

(लेखक एडवाइसअड्डाडॉटकॉम के फाउंडर और सीईओ हैं।) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें