फोटो गैलरी

Hindi Newsकई मुद्दों को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी संघ की हुई बैठक

कई मुद्दों को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी संघ की हुई बैठक

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक रविवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह डीआरडीए निदेशक शम्भू कुमार ने क८ी। मौके पर पिछले 14 अप्रैल को बाबा...

कई मुद्दों को लेकर एससी-एसटी कर्मचारी संघ की हुई बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला शाखा की बैठक रविवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह डीआरडीए निदेशक शम्भू कुमार ने क८ी। मौके पर पिछले 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर आय-व्यय की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रदेश कार्यालय द्वारा प्राप्त कराये गये चार लाख का कूपन से प्राप्त राशि खाता में जमा कराने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त संघ का वार्षिक डायरी व कैलेंडर वितरण स्थिति की समीक्षा भी हुई। बैठक के दौरान जिला संघ द्वारा निर्गत अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की सदस्यता रसीद राशि के साथ वापस करने का निदेश भी दिया गया। मौके पर टोला सेवक संघ का चुनाव भी कराया गया। इस अवसर पर फारबिसगंज अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, डीपीएम धर्मेंद्र कुमार, संघ के संयोजक सह कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार पासवान, विनोद कुमार भारती, अशोक कुमार ऋषिदेव, अविनाश कुमार मंगलम, ब्रजेश कुमार, ब्रह्मानंद दास आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संघ के जिला सचिव अखिलेश्वर कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें