फोटो गैलरी

Hindi Newsसुलतानपुर में आईसीटी प्रोजेक्ट से लैस हुए 450 शाखा डाकघर

सुलतानपुर में आईसीटी प्रोजेक्ट से लैस हुए 450 शाखा डाकघर

मनरेगा पेमेंट, ई-पेमेंट, मनी आर्डर, डाक जीवन बीमा, मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज जैसी तमाम सुविधाएं अब ग्रामीणांचल की शाखा डाकघरों पर ही मुहैया हो जाएंगी। पीएम की अति महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के...

सुलतानपुर में आईसीटी प्रोजेक्ट से लैस हुए 450 शाखा डाकघर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मनरेगा पेमेंट, ई-पेमेंट, मनी आर्डर, डाक जीवन बीमा, मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज जैसी तमाम सुविधाएं अब ग्रामीणांचल की शाखा डाकघरों पर ही मुहैया हो जाएंगी। पीएम की अति महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के तहत ग्रामीण डाकघरों में आईसीटी सुविधा शुरू हो गई है। बायो मैट्रिक-हेल्ड डिवाइस के जरिए शाखा डाकघरों से ही प्रधान डाकघरों की सारी सुविधाएं उपभोक्ताओं को मुहैया होगी।

डाकघर विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण इलाकों में सौर आईसीटी (आरसीआईटी) प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इसके जरिए ग्रामीण डाकघरों को सौर-शक्ति वाले बायोमेट्रिक और हेल्ड डिवाइस मुहैया कराई जा रही हैं। जिसके जरिए उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाएगा।

क्या है आईसीटी

ग्रामीण आईसीटी परियोजना में ग्रामीण आर्थिक परिदृश्य को ग्रामीण शाखा डाकघरों को हाईटेक किया जा रहा है। हेल्ड डिवाइस एक एकीकृत तापीय प्रिंटर, बॉयोमीट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ एक मुख्य कंप्यूटिंग डिवाइस है। डिजिटल कैमरा, जीपीएस, स्मार्ट कार्ड रीडर और 3जी वायरलेस ब्रॉडबैंड/जीपीआरएस कनेक्टिविटी के साथ प्रदान किया गया है। ये मोबाइल टर्मिनल शाखा डाक घरों में सभी लेन-देन के कम्प्यूटरीकरण की सुविधा प्रदान करते हैं। भारत पोस्ट डाटा सेंटर में इन ट्रांसकॉन्स अपलोड करते हैं।

ये मिलेंगी सुविधाएं

योजना के जरिए ग्रामीण आईसीटी परियोजना का प्राथमिक व्यापारिक लक्ष्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना, सेवाओं के मूल्य में वृद्धि करना और गैर-बैंकिंग ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेश को प्राप्त करना है। साथ ही मेल, बचत बैंक प्रदान करने के अलावा धन प्रेषण, डाक जीवन बीमा, सामाजिक सुरक्षा और एमएनआरईजीएस भुगतान करना है। शाखा डाकघरों से आरएसएसए तीसरे पक्ष की सेवाओं जैसे कि रेलवे आरक्षण, बिजली के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान और पानी की सुविधा, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज और बीमा पॉलिसी प्रीमियम भुगतान आदि कार्य किया जाएगा।

एसएन दुबे डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर ने कहा कि जिले में 450 शाखा डाकघर हैं। इनमें 75 शाखाओं को योजना के तहत लैस किया जा चुका है। ग्रामीण डाक सेवक को डिवाइस संचालन के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें