फोटो गैलरी

Hindi Newsकठपुतली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

कठपुतली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर गुरुवार को स्वच्छता व्यवहार एवं स्वच्छ विद्यालय सबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कव्वाली, बिरहा व कठपुतली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व...

कठपुतली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Feb 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर गुरुवार को स्वच्छता व्यवहार एवं स्वच्छ विद्यालय सबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कव्वाली, बिरहा व कठपुतली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने किया।

श्री यादव ने उपस्थित लोगों को अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने विद्यालयी स्वच्छता के विषय में भी जानकारी दी। सभी शिक्षक अपने विद्यालय के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दें। क्षेत्रीय बिरहा गायक गगन बिहारी ने वीणा बजा दे माई गीत से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कठपुतली के माध्यम से शराब जैसी कुरीति को छोड़ने, स्कूल चलो अभियान के तहत सभी बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रूद्र मिश्रा ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें