फोटो गैलरी

Hindi Newsनिदेशक ने खदानों का किया निरीक्षण

निदेशक ने खदानों का किया निरीक्षण

बिल्ली खनन क्षेत्र में स्थित बस्तियों के समीप हुए खनन पट्टों की जांच मंगलवार को खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी परिक्षेत्र के निदेशक यूपी सिंह ने की। निदेशक ने पीजी कालेज ओबरा से सटे खनन पट्टा गंगा...

निदेशक ने खदानों का किया निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बिल्ली खनन क्षेत्र में स्थित बस्तियों के समीप हुए खनन पट्टों की जांच मंगलवार को खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी परिक्षेत्र के निदेशक यूपी सिंह ने की। निदेशक ने पीजी कालेज ओबरा से सटे खनन पट्टा गंगा स्टोन, बाबा मंगलेश्वर स्टोन तथा कृष्णा स्टोन से रहवासी बस्तियों की दूरी सहित स्वीकृत खनन क्षेत्र के नक्शे की जांच की। उन्होंने बताया कि उक्त खदानों के खिलाफ स्थानीय निवासियों द्वारा अनियंत्रित ब्लास्टिंग किए जाने सहित विभिन्न शिकायतें लिखित रूप से खान निदेशालय को भेजी गई थी। जांच के दौरान उन्होंने खदानों पर तैनात माइंस मैनेजर, फोरमैन, ब्लास्टर सहित नए खदानों के चालू किए जाने संबंधित पत्र के विवरण का निरीक्षण भी किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित खदानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान उप निदेशक पीआर ठाकुर सहित रहवासी बस्तियों के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें