फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरदा क्रॉसिंग के समीप गैस चूल्हा का वितरण

सुरदा क्रॉसिंग के समीप गैस चूल्हा का वितरण

नगर की अल्का गुप्ता ने गेट परीक्षा में 257वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। वह प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। हाई स्कू ल एवं इंटर की परीक्षा सभा विषयों में विशेष योग्यता के साथ जवाहर...

सुरदा क्रॉसिंग के समीप गैस चूल्हा का वितरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर की अल्का गुप्ता ने गेट परीक्षा में 257वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। वह प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। हाई स्कू ल एवं इंटर की परीक्षा सभा विषयों में विशेष योग्यता के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र से पास किया था । बीएसी बायो एवं एमएससी वनस्पति विज्ञान की शिक्षा वाराणसी काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण किया है। गेट परीक्षा 2017 फरवरी माह में आईआईटी रुड़की की ओर से आयोजित हुई थी। 26 मार्च को इसका रिजल्ट घोषित किया गया है। गेट परीक्षा लाइफ साइंस का सामान्य कट आफ 33 अंक है। अल्का गुप्ताा ने 46 अंक प्राप्त किया है। गेट परीक्षा पास करने के बाद उसे देश की प्रतिष्ठित शोध संस्थान से शोध करने का अवसर प्राप्त होगा। आगे चल कर वह वैज्ञानिक बन कर देश सेवा करना चाहती है। अल्का के पिता अमरेश चन्द्र हिन्दी दैनिक के पत्रकार तथा माता माधुरी देवी गृहिणी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें