फोटो गैलरी

Hindi Newsस्पेशल टास्क फोर्स के जवान को अपराधियों ने लूटा

स्पेशल टास्क फोर्स के जवान को अपराधियों ने लूटा

तरवारा। एक संवाददाताजिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में शनिवार की रात आई बारात में शामिल हुये स्पेशल टास्क फोर्स के जवान को अपराधियों ने हथियार का भय दिखकर जबरन बारात से उठा लिया।...

स्पेशल टास्क फोर्स के जवान को अपराधियों ने लूटा
Tue, 06 Jun 2017 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

तरवारा। एक संवाददाता

जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में शनिवार की रात आई बारात में शामिल हुये स्पेशल टास्क फोर्स के जवान को अपराधियों ने हथियार का भय दिखकर जबरन बारात से उठा लिया। अपराधियों के तांडव के बाद बारात में अफरातफरी मच गई। जवान को अपराधी जीन बाबा दीक्षितपुर स्थित नहर के समीप चिमनी के पास ले गए। जहां अपराधियों ने जवान की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद चाकू से जानलेवा हमला किया। हालांकि अपराधियों के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर जवान भाग निकला। मारपीट के दौरान आपराधियों ने उसके पॉकेट से 10 हजार रुपये व कागजात लूट लिये। टास्क फोर्स का जवान जीबीनगर थाना क्षेत्र के जंगलबेलास गांव के इम्तेयाज का पुत्र मेराज अहमद है। वह श्रीनगर गांव के शिवकुमार राम के घर आई बारात में शामिल होने आया था। जवान स्पेशल फोर्स पटना के आईजी का गार्ड है। श्रीनगर में महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी गांव से पप्पू कुमार की बारात आई थी। इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। जबकि श्रीनगर गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह की कोई घटना इस क्षेत्र में घटित नहीं हुई है। टास्क फोर्स के जवान द्वारा गांव के निर्दोष युवाओं को फंसाने की साजिश रची गई है। पुलिसिया दबाव के बाद जवान अपने द्वारा वायरल की गई खबर को झूठा बताने लगा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर जवान द्वारा वायरल की गई खबर की तहकीकात में श्रीनगर गांव के शिव कुमार राम के घर के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है। हालांकि इंस्पेक्टर ने मेराज के परिजनों से पूछा तो उन लोगों ने हाथापाई की खबर की पुष्टि की। पुलिस ने जवान को जानकारी के लिए थाने बुलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें