फोटो गैलरी

Hindi Newsमुस्लिम परिवार ने बेटी का नैमिषारण्य में कराया मुंडन

मुस्लिम परिवार ने बेटी का नैमिषारण्य में कराया मुंडन

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य की पावन तपोभूमि शुक्रवार को हिन्दू-मुस्लिम एकता की गवाह बनी। यहां के प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर परिसर में मुस्लिम महिला ने अपनी पुत्री का मुंडन संस्कार करवाया।जनपद...

मुस्लिम परिवार ने बेटी का नैमिषारण्य में कराया मुंडन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य की पावन तपोभूमि शुक्रवार को हिन्दू-मुस्लिम एकता की गवाह बनी। यहां के प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर परिसर में मुस्लिम महिला ने अपनी पुत्री का मुंडन संस्कार करवाया।

जनपद हरदोई के थाना बेहटा गोकुल निवासी गिल्लू पुत्र शेर अली अपनी पांच वर्षीय पुत्री मुस्कान का मुण्डन कराने नैमिषारण्य के मंदिर ललिता देवी आए। गिल्लू ने बताया कि मैंने मनौती मानी थी कि हमारे संतान होगी तो हम परिवार के साथ इस मंदिर में मुंडन करवाने आएंगे। गिल्लू ने कहा कि लोग बेवजह हिन्दू-मुस्लिम का राग अलापते हैं। सच तो यह है कि सबका खून एक जैसा है। किसी का खून सफेद नहीं है। सबका लाल है चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान। गिल्लू बोले-तमाम हिन्दू भाई मस्जिदों पर जाकर सजदा करते हैं। मन्नतें मांगते हैं और पूरी भी होती हैं। मैंने भी ललिता माता से बेटी मांगी थी। मेरी मुराद पूरी हुई। यह माता की ही कृपा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें