फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जली

बिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जली

प्रखंड क्षेत्र के बिलारदेह गांव के सरेह में बिजली के शॉट सर्किट से 11 हजार के तार टूटकर गिरने से करीब दो एकड़ में लगी गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। कृषि विभाग जांच करवा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार...

बिजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जली
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के बिलारदेह गांव के सरेह में बिजली के शॉट सर्किट से 11 हजार के तार टूटकर गिरने से करीब दो एकड़ में लगी गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। कृषि विभाग जांच करवा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह तेज हवा के कारण बिजली के शॉट सर्किट से खेत में 11 हजार का तार टूटकर गिरते हीं गेहंू की फसल में आग लग गई। खेत से आग की लपटे उठते देख ग्रामीण सद्दाम, जहांगीर, जमीरुल हक, सलाम सहित सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक जमील अख्तर मंसूरी, नथुनी मंसूरी, मोनिफ मंसूरी, रफीक मंसूरी, नजीर मंसूरी व मन्नान मंसूरी के करीब दो एकड़ में लगी गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। अग्निपीड़ित किसान के घर मे कोहराम मच गया है। किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर खेती की थी। मुखिया पति विजय कुमार ने प्रशासन से अबिलम्ब पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करवाने की मांग की है। तो प्रखंड कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कर्मी को जांच के लिए भेजा गया है। इधर, बिजली कंपनी के कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि हवा से हुई शॉट सर्किट के कारण बिजली का तार टूटा है। जिससे किसान की फसल क्षति हुई है। तार टूटने से जमुआ, विलारदेह, पकड़िया आदि गांव की बिजली गुल हो गयी है। बिजली सेवा बहाल करने के लिए कर्मी को लगाया गया है सोमवार की शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें