फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्प्रेरक -प्रशिक्षक संघ के सम्मेलन को ले विमर्श

उत्प्रेरक -प्रशिक्षक संघ के सम्मेलन को ले विमर्श

बिहार प्रदेश उत्प्रेरक-प्रशिक्षक संघ शिक्षा परियोजना जिला इकाई की बैठक शनिवार को गीता भवन डुमरा में हुई। इसमें 25 मार्च को आयोजित संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।...

उत्प्रेरक -प्रशिक्षक संघ के सम्मेलन को ले विमर्श
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Mar 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रदेश उत्प्रेरक-प्रशिक्षक संघ शिक्षा परियोजना जिला इकाई की बैठक शनिवार को गीता भवन डुमरा में हुई। इसमें 25 मार्च को आयोजित संगठन का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। इसमें जिले से उत्प्रेरक-प्रशिक्षकों का पांच सदस्यीय दल की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष खुशनंदन सिंह ने उत्प्रेरकों को संघ का निबंधन संख्या व कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के गलत नीति के कारण शिक्षा परियोजना अल्प दैनिक मानदेय पर उत्प्रेरक-प्रशिक्षकों से समय-समय पर काम लेकर बेरोजगारी का शिकार बना दिया है। वक्ताओं ने शिक्षा परियोजना परिषद से अन्य विभागों की तरह प्रत्येक बीआरसी पर उत्प्रेरक-प्रशिक्षकों का स्थायी सेवा सामंजन (बहाली) की मांग की। वक्ताओं ने उत्प्रेरक-प्रशिक्षकों से स्थायी बहाली की मांग को लेकर लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। मौके पर प्रशिक्षक कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, रामनारायण राम, दिलीप कुमार, शीला देवी, दिनेश कुमार कुशवाहा, सुबोध कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें