फोटो गैलरी

Hindi Newsशिवहर: आज़ाद हिन्द फ़ौज़ का संस्थापक नीतीश लखनऊ से गिरफ्तार

शिवहर: आज़ाद हिन्द फ़ौज़ का संस्थापक नीतीश लखनऊ से गिरफ्तार

'आजाद हिंद फौज' नाम के आपराधिक संगठन का संस्थापक कुख्यात नीतिश तीश सिंह लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के तरियानी छपरा गांव निवासी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतीश...

शिवहर: आज़ाद हिन्द फ़ौज़ का संस्थापक नीतीश लखनऊ से गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

'आजाद हिंद फौज' नाम के आपराधिक संगठन का संस्थापक कुख्यात नीतिश तीश सिंह लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के तरियानी छपरा गांव निवासी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतीश सिंह को एसटीएफ की टीम ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शिवहर पुलिस की गठित स्पेशल टीम और लखनऊ पुलिस के सहयोग से की गई। शिवहर के एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया कि टीम को नीतीश के पीछे कई महीने से लगाया गया था। उस पर दर्जनों आपराधिक मामले शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और अन्य कई जिलों में दर्ज हैं । वह मुख्य रूप से लेवी मांगने का कार्य करता था। नक्सलियों के खिलाफ उसने आजाद हिंद फौज नामक संस्था बनाई थी, लेकिन बाद में वह निर्माण कंपनियों से रंगदारी मांगने लगा, जिस को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वह शिवहर व सीतामढ़ी पुलिस को करीब पांच-छह वर्षों से चकमा देकर फरार था। उसे लखनऊ कोर्ट में पेशी के बाद शिवहर लाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें