फोटो गैलरी

Hindi Newsसीतामढ़ी के 70 फीसदी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी

सीतामढ़ी के 70 फीसदी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी

जिले में करीब 70 फीसदी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक कार्यरत नहीं हैं। इसकारण बच्चों को एनसीटीई के प्रावधान के अनुसार, समुचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध...

सीतामढ़ी के 70 फीसदी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Dec 2016 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में करीब 70 फीसदी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षक कार्यरत नहीं हैं। इसकारण बच्चों को एनसीटीई के प्रावधान के अनुसार, समुचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 2099 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में वर्ग एक से आठ तक करीब सात लाख बच्चे नामांकित हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए फिलहाल जिले में नियोजित व नियमित शिक्षकों की संख्या मात्र 12 हजार के आसपास बताया गया है। ऐसे में 35 छात्रों पर एक शिक्षक की अनिवार्यता के शर्त के अनुसार करीब 20 हजार शिक्षकों की उपलब्धता रहनी चाहिए। इस परिस्थिति में छात्र संख्या के अनुपात में करीब आठ हजार शिक्षकों की कमी से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें