फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रैक पर पेड़ गिरने से 15 घंटे परिचालन बाधित

ट्रैक पर पेड़ गिरने से 15 घंटे परिचालन बाधित

पूर्व मध्य रेलवे के बाजपट्टी स्टेशन के समीप बुधवार की रात करीब 9 बजे ट्रैक पर पाकड़ का एक बड़ा पेड़ गिर गया। इसकारण उस ट्रैक से करीब 15 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। उसके बाद अप और डाउन दोनों...

ट्रैक पर पेड़ गिरने से 15 घंटे परिचालन बाधित
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे के बाजपट्टी स्टेशन के समीप बुधवार की रात करीब 9 बजे ट्रैक पर पाकड़ का एक बड़ा पेड़ गिर गया। इसकारण उस ट्रैक से करीब 15 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। उसके बाद अप और डाउन दोनों ट्रेनों को तीन नंबर ट्रैक से गुरुवार के दिन के 12 बजे तक ट्रेनों का परिचालन कराया गया।

स्टेशनकर्मियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद कंट्रोल से इसकी सूचना इंजीनियरिंग विभाग समस्तीपुर को दी गई। इसके बाद सीतामढ़ी के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गैंग मैन के सहयोग से पेड़ को टुकड़ों में काटकर हटाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें