फोटो गैलरी

Hindi Newsलूट के दौरान मिल मालिक की हत्या में दो अभियुक्तों को उम्रकैद

लूट के दौरान मिल मालिक की हत्या में दो अभियुक्तों को उम्रकैद

न्यायालय ने अभियुक्तों पर लगाया पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का जुर्मानाजुमाने की राशि मृतक के आश्रित को दिए जाने का न्यायालय ने दिया आदेशमोबाइल लोकेशन के आधार पर अभियुक्तों के गिरेबां तक पहुंची थी...

लूट के दौरान मिल मालिक की हत्या में दो अभियुक्तों को उम्रकैद
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यायालय ने अभियुक्तों पर लगाया पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना

जुमाने की राशि मृतक के आश्रित को दिए जाने का न्यायालय ने दिया आदेश

मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभियुक्तों के गिरेबां तक पहुंची थी पुलिस

सासाराम। विधि संवाददाता

बिक्रमगंज-नटवार पथ पर करीब सवा आठ साल पूर्व मिल मालिक की हुई हत्या के मामले में जिला जज प्रभुनाथ सिंह की अदालत ने दोषसिद्ध अभियुक्तों की सजा के विन्दु पर सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने खचाखच भरी अदालत में अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अभियुक्तों दिनारा थाना के मनिहारी गांव के बबुआन चौधरी व नटवार थाना के तेनुअज निवासी उज्जैन चौधरी को लूट के दौरान हत्या करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने अभियुक्तों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीं न्यायालय ने उज्जैन चौधरी को शस्त्र अधिनियम का भी दोषी पाते हुए तीन वर्ष की कठोर कारावास व पांच हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर अभियुक्तों को छह-छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। न्यायालय ने जुर्माने की राशि मृतक के आश्रित को दिए जाने का भी आदेश दिया है। उक्त घटना 27 जनवरी 2009 को बिक्रमगंज-नटवार पथ पर डंगरा पुल के पास हुई थी। मामले की प्राथमिकी नटवार कला निवासी हीरालाल साह ने नटवार थाने में दर्ज करायी थी। बताया जाता है कि खड़कपुरा गांव के विजय पांडेय की नटवार में मिनी राइस मिल है। राइस मिल मालिक विजय का धान 27 जनवरी 2009 की सुबह बड़का गांव में तौल हो रहा था। जब धान ट्रैक्टर पर लोड हो गया, तो शाम साढ़े पांच बजे मिल मालिक के भाई रमेश पांडेय बाइक से साढ़े पांच बजे बड़का गांव पहुंचे थे। इसके बाद वे बाइक पर बैठकर वापस नटवार के लिए निकले थे। बाइक सूचक हीरालाल चलाने लगा और उनके पीछे जीतेन्द्र राम बैठ गया। इसी बीच डंगरा पुल के पास चार की संख्या में अपराधियों ने गाली देते हुए बाइक पर डंडा चला दिया। इससे बाइक सवार तीनों लोग गिर पड़े। अपराधियों ने रुपए की मांग की। इस पर मिल मालिक रमेश ने कहा कि पहचानते नहीं हो। इस पर एक अपराधी के कहने पर दूसरे ने गोली मार दी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अपराधियों ने मोबाइल व नकदी भी लूट लिए थे। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों को दबोचा था। उनके पास से लूटे गए मोबाइल, रुपए व चादर भी बरामद हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें