फोटो गैलरी

Hindi Newsनियोजित शिक्षक व होमगार्ड के आंदोलन को समर्थन

नियोजित शिक्षक व होमगार्ड के आंदोलन को समर्थन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के सामान्य परिषद की बैठक रविवार को शिवपूजन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलामंत्री रामकुमार झा ने कहा कि जिला स्तर पर कई...

नियोजित शिक्षक व होमगार्ड के आंदोलन को समर्थन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा के सामान्य परिषद की बैठक रविवार को शिवपूजन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलामंत्री रामकुमार झा ने कहा कि जिला स्तर पर कई समस्याएं लंबित है जिसका समाधान नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने 28 मार्च को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने का आह्वान किया। वहीं संबोधित करते हुए पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा ने नियोजित शिक्षक व होमगार्ड के जवानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया। साथ ही सरकार उनकी मांगें पूरी करने की मांग की। बताया गया कि मांगों को लेकर 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर बिंदु कुमारी सिंह, कृष्ण कुमार राय, महेंद्र पंडित, विनोद कुमार मिश्र, भुवनेश्वर लाल, कौशलेंद्र मिश्र, संयुक्ता कुमारी, संजीव कुमार ठाकुर, रामसेवक महतो आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें