फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व सभापति व उप सभापति समेत 55 ने भरे पर्चे

पूर्व सभापति व उप सभापति समेत 55 ने भरे पर्चे

समस्तीपुर नगर परिषद आम चुनाव के लिए नामांकन के सातवें दिन नामांकन के लिए दिनभर सदर अनुमंडल कार्यालय में भीड़ लगी रही। ग्यारह बजे नामांकन शुरू हुआ जो साढे़ पांच बजे तक चलता रहा। अत्यधिक भीड़ के कार्यालय...

पूर्व सभापति व  उप सभापति समेत 55 ने भरे पर्चे
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर नगर परिषद आम चुनाव के लिए नामांकन के सातवें दिन नामांकन के लिए दिनभर सदर अनुमंडल कार्यालय में भीड़ लगी रही। ग्यारह बजे नामांकन शुरू हुआ जो साढे़ पांच बजे तक चलता रहा। अत्यधिक भीड़ के कार्यालय के अधिकारी व कर्मी पर कार्य का काफी दवाब बना रहा। दिनभर नामांकन का सिलसिला चलता रहा। नामांकन कराने के लिए उम्मीदवार और उनके समर्थक कार्यालय परिसर तथा बाहर जहां तहां इक्कठे थे। नामांकन के सातवें दिन नगर परिषद की पूर्व सभापति तथा निवर्तमान उप सभापति समेत कुल पचपन उम्मीदवारों ने नामांकन किया।

इन्होंने किया नामांकन : वार्ड 20 से नप की पूर्व अध्यक्ष अर्चना देवी तथा वार्ड 7 से नप के निर्वतमान उप सभापति विश्वनाथ साह, वार्ड 16 से रितेश राज, वार्ड 29 से हरिहर प्रसाद, वार्ड 19 से विनोद कुमार गुप्ता व रिजवान अली, वार्ड 4 से अमरजीत पासवान, वार्ड 10 से बिंदु देवी, वार्ड 26 से उर्मिला देवी, वार्ड 17 से राहुल कुमार, वार्ड 18 से रीता देवी, वार्ड 29 से प्रदीप कुमार, वार्ड 22 से यशोदा देवी, वार्ड 8 से दया देवी, वार्ड 28 से रीतू कुमारी, वार्ड 1 से उर्मिला देवी, वार्ड 11 से रुबी कुमारी, वार्ड 6 से हरिनाथ पासवान, वार्ड 25 से कल्पना राज, वार्ड 4 से रीना देवी, वार्ड 16 से सीमा कुमारी, वार्ड 22 से दिशा कुमारी, वार्ड 28 से वंदना कुमारी, वार्ड 17 से नीरज कुमार व अमित कुमार गुप्ता, वार्ड 21 से सोमेन विश्वास, वार्ड 20 से बबली देवी, वार्ड 21 से कफिल अहमद, वार्ड 11 से रुबी कुमारी, वार्ड 13 से शंकर महतो, वार्ड 2 से नजीमा खातून, वार्ड 28 से बेजंती कुमारी, वार्ड 23 से अनिल कुमार, वार्ड 21 से उमा शंकर प्रसाद, वार्ड 18 से पप्पू महतो, वार्ड 18 से सुखदेव सहनी, वार्ड 9 से सीता देवी, वार्ड 17 से तारकेश्वर नाथ गुप्ता, वार्ड 20 से ललिता गुप्ता, वार्ड 3 से कृष्ण कुमार, वार्ड 15 से पुष्पा देवी, वार्ड 6 से कुमार विनय शिवम, वार्ड 12 से सतीश चंद्र झा, वार्ड 6 से आनंद भूषण, वार्ड 12 से रंजू कुमारी, वार्ड 13 से विजय कुमार, वार्ड 10 से रंजू कुमारी, वार्ड 5 से पूनम कुमारी श्रीवास्तव, वार्ड 17 से रामचंद्र साह, वार्ड 3 से मो. औरंगजेब, वार्ड 5 से ममता कुंवर तथा अनामिका राय, वार्ड 13 से संजीव कुमार झा, वार्ड 14 से रामजतन सिंह तथा 13 से रमेश प्रसाद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें