फोटो गैलरी

Hindi Newsफर्जी निकासी का खुलासा!

फर्जी निकासी का खुलासा!

सरकारी बाबू अब मुख्यमंत्री जनसंवाद में होने वाली शिकायत की भी गलत ढंग से जांच कर रिपोर्ट सौंप देते हंै। इस बात का खुलासा मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने किया है। उन्होंने बताया कि राजमहल प्रखंड के...

फर्जी निकासी का खुलासा!
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 16 May 2017 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी बाबू अब मुख्यमंत्री जनसंवाद में होने वाली शिकायत की भी गलत ढंग से जांच कर रिपोर्ट सौंप देते हंै। इस बात का खुलासा मनरेगा लोकपाल अब्दुस सुभान ने किया है। उन्होंने बताया कि राजमहल प्रखंड के पश्चिम नारायणपुर पंचायत में मनरेगा योजना से मदरसा जनातुल उलमे के पीछे अब्दुल बाजी के घर के सामने गार्डवाल निर्माण के नाम पर 30,696 रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई थी। इसकी शिकायत मो. समशुल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद ने किया था। प्रखंडस्तर पर फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर भेजा गया था। जनसंवाद में स्टेट को रिपोर्ट संतोषजनक नहीं मिलने पर बाद में डीडीसी ने जांच की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी तो वे जांच करने योजना स्थल गए । उन्हें जांच के लिए प्रखंड ऑफिस से अभिलेख तक नहीं मिला। उन्हें बताया गया कि संविदा भंग एक रोजगार सेवक के पास है। बाद में डीडीसी के स्तर से उपलब्ध कागजात पर जांच पूरी की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें