फोटो गैलरी

Hindi Newsछह से नौ जून तक साहिबगंज में रहेंगे रेल राज्य मंत्री

छह से नौ जून तक साहिबगंज में रहेंगे रेल राज्य मंत्री

केन्द्रीय संचार मंत्री सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आगामी छह जून को साहिबगंज आएंगे। केन्द्रीय मंत्री तीन दिनों तक यहां रहेंगे। इस क्रम में केन्द्रीय मंत्री सरकार की 106 महत्वकांक्षी योजनाओं का बूथ...

छह से नौ जून तक साहिबगंज में रहेंगे रेल राज्य मंत्री
Sun, 28 May 2017 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय संचार मंत्री सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आगामी छह जून को साहिबगंज आएंगे। केन्द्रीय मंत्री तीन दिनों तक यहां रहेंगे। इस क्रम में केन्द्रीय मंत्री सरकार की 106 महत्वकांक्षी योजनाओं का बूथ स्तर पर जन-जन को जानकारी देंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने शनिवार को पत्रकारों को दी है।

श्री ओझा ने बताया कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को पाने के लिये सबका साथ, सबका विकास के सूत्र पर अग्रसर सरकार जन जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम तय किया है। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री सिन्हा यहां आएंगे। श्री ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के लिए स्वर्णिम तीन साल पूरा कर लिया है। सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना आदि शामिल है।

उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला जैसे पिछड़े क्षेत्र में विकास के नये आयाम के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पूरी केन्द्र सरकार अग्रसर है, तभी गंगा पुल, बंदरगाह समेत अरबों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास यहां किया है। मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, श्रीनिवास यादव, महेन्द्र पोद्दार, प्रमोद पांडेय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें