फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा कौशल विकास: दुर्गापाल

युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा कौशल विकास: दुर्गापाल

कौशल विकास युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा। कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य देश में गरीबी को खत्म कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलाना है। यह बात शनिवार को एसबीएस कॉलेज में...

युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा कौशल विकास: दुर्गापाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Mar 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कौशल विकास युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा। कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य देश में गरीबी को खत्म कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलाना है। यह बात शनिवार को एसबीएस कॉलेज में ट्रांसफॉर्मिंग इंडियंस थ्रू स्किल डेवलपमेंट एण्ड टेक्नोलोजिकल एडवांसमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के सहायक जनरल मैनेजर जेपी दुर्गापाल ने कही। उन्होंने कहा उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों का समुचित दोहन कर पहाड़ी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। प्राचार्या डॉ. लीला मेहरा ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए, तभी सफलता मिलेगी। मुख्य वक्ता उत्तराखंड विश्व विद्यालय के डॉ. गगन सिंह ने कृषि और कृषि पर आधारित रोजगार की नई संभावनाओं पर बोलते कहा कि कृषि आधारित रोजगार भारत के सबसे बड़े तबके को रोजगार देकर दयनीय दशा सुधार सकता है। यहां डॉ. विनोद कुमार, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. पुनीत द्विवेदी, डॉ. हरनाम सिंह, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. कमला भारद्वाज, डॉ. गिरिजा शंकर यादव, डॉ. सुनील मौर्या, आकांक्षा गुप्ता, अमित कुमार सिंह, रुद्र देव, वेद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। 26 आरडीपी 9 पी- एसबीएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में बोलते वक्ता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें