फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़का लोक अधिकार मंच

केरल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़का लोक अधिकार मंच

केरल के कन्नूर में माकपा सरकार के संरक्षण में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे खूनी हमले और नरसंहार के खिलाफ लोक अधिकार मंच की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने...

केरल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर भड़का लोक अधिकार मंच
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल के कन्नूर में माकपा सरकार के संरक्षण में राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं पर हो रहे खूनी हमले और नरसंहार के खिलाफ लोक अधिकार मंच की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में धरना देकर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को भी प्रेषित किया। धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह केरल में कार्यकर्ताओं से हिंसा और हत्या हो रही है, वह बेहद निंदनीय है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि शासन की शह पर केरल में अब तक 250 लोगों की हत्या की जा चुकी है। वक्ताओं ने कहा कि केरल में मार्क्सवादी शासन में हत्याएं बढ़ी हैं। हिंसक हमलों की शुरुआत केरल में विधानसभा चुनाव के समय हुई, जो और लगातार बढ़ती जा रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि देश के कई राज्यों में देशविरोधी ताकतें सिर उठा रही हैं। इससे देश की अखण्डता को खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देशवासियों से एकजुट होने की अपील की। यहां विद्या भारती प्रदेश संगठन मंत्री भुवन, नगर प्रचारक प्रभात कांडपाल, चंद्रशेखर, जिला संघ चालक सुरेश गुप्ता, सह जिला संचालक डॉ. राम उजागर, नगर संचालक अशोक जायसवाल, सह जिला कार्यवाहक बरीत सिंह, श्रीपाल राणा, लक्ष्मीनारायण पटवा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, रंदीप पोखरिया, राजकुमार खनीजो, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, खटीमा विधायक पुष्कर धामी, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, मेयर सोनी कोली, राजेश गुप्ता, बलदेव छाबड़ा, सुभाष चतुर्वेदी, मयंक कक्कड़, दीपक ग्रोवर, संजीव चौहान, राजेश तनेजा, हरनाम सिंह, विजय मंडल, भारत भूषण चुघ, गुरमीत सिंह, सुरेश परिहार, राधेश शर्मा, फरजाना बेगम, गुंजन बठला, रश्मि रस्तोगी आदि मौजूद रहे। निगरानी समिति की बैठक छोड़कर ज्ञापन लेने पहुंचे डीएम रुद्रपुर। विधायकों के कहने पर मंगलवार को डीएम नीरज खैरवाल कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक छोड़कर ज्ञापन लेने रामलीला मैदान पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें