फोटो गैलरी

Hindi Newsरुद्रपुर में चलती स्कूल बस से गिरकर कंडक्टर की मौत

रुद्रपुर में चलती स्कूल बस से गिरकर कंडक्टर की मौत

कोतवाली गेट के सामने स्कूल बस से उतर रहे कंडक्टर की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर शव कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।...

रुद्रपुर में चलती स्कूल बस से गिरकर कंडक्टर की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Apr 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली गेट के सामने स्कूल बस से उतर रहे कंडक्टर की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर शव कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के ग्राम बकैनी निवासी विवेक (18) पुत्र राकेश रामपुर रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल की बस में कंडक्टर था। वह बहन के साथ रम्पुरा में बाबूराम के घर में किराए पर रहता था। मंगलवार दोपहर करीब सवा एक बजे विवेक स्कूल की बस यूके-06-पीए-0419 से स्कूली बच्चों को छोड़ने नैनीताल रोड की ओर जा रहा था। इसी बीच कोतवाली के सामने संदिग्ध हालात में बस से गिरकर वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर एएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल विवेक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल गणेश दत्त ने बस का पीछा कर रोडवेज के पास रोक लिया। पुलिस ने चालक बरेली, मीरगंज और हाल रम्पुरा निवासी हरकेस को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विवेक की मौत की खबर सुनते ही उसकी बहन और अन्य रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। एएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विवेक बस में चढ़ रहा था या फिर बस से कूदा यह पूरा मामला संदिग्ध है। सड़क पर गिरने के बाद वह बस की चपेट में भी आया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पहली बार आया था बस मेंरुद्रपुर। पुलिस हिरासत में लिए गए चालक हरकेस ने बताया कि विवेक दो-तीन माह से स्कूल बस में कंडक्टर का काम कर रहा था। विवेक उसकी बस में आज पहली बार आया था। कोतवाली के पास वह बस से क्यों कूदा और कब कूदा, उसे पता तक नहीं चला। इंदिरा चौक से आगे पुलिस के बस को रोकने के बाद ही उसे कंडक्टर के बस से गिरने की जानकारी मिली। बच्चों को छोड़कर कोतवाली में खड़ी की बसरुद्रपुर। कोतवाली के समक्ष हुए हादसे की भनक चालक को नहीं लगी। चालक के मुताबिक बस में सवार स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए वह डीडी चौक की ओर चल दिया। रोडवेज के पास पुलिस कर्मियों ने बस रोक ली और उसे पकड़कर कोतवाली ले आए। इसके बाद बस में सवार स्कूली बच्चों को दूसरे चालक की व्यवस्था कर घर तक छोड़ा। बाद में बस को कोतवाली में खड़ी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें