फोटो गैलरी

Hindi Newsविद्यासागर स्कूल के नवीन शर्मा सम्मानित

विद्यासागर स्कूल के नवीन शर्मा सम्मानित

मयाली में महिलाओं ने गांव और बाजार को शराब मुक्त बनाने के लिए बधुवार को भारी बारिश के बावजूद धरना दिया है। बुद्ध पुर्णिमा के दिन गांव के पुरुष और महिला मंगल दल ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि यदि...

विद्यासागर स्कूल के नवीन शर्मा सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 10 May 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मयाली में महिलाओं ने गांव और बाजार को शराब मुक्त बनाने के लिए बधुवार को भारी बारिश के बावजूद धरना दिया है। बुद्ध पुर्णिमा के दिन गांव के पुरुष और महिला मंगल दल ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि यदि शासन व प्रशासन ने जबरन मयाली बाजार में शराब का ठेका फिर से चलाने की कोशिश की तो ग्रामीण महिलायें बाजार में शराब मऋफियाओं को घुसने तक नहीं देगी। महिलाएं देर रात तक बाजार में बारी बारी से धरना दे रही हैं। इस मौके पर गांव के प्रधान राकेश काला, पूर्व क्षेपंस सुरेन्द्र सकलानी, डा.गोपाल काला, रतनमणी काला, बीरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान भीम सिंह सहित कई ग्रामीणों ने महिलाओं को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। महिलाओं ने प्रस्ताव की प्रति डीएम रुद्रप्रयाग, एसडीएम जखोली, आबकारी अधिकारी रुद्रप्रयाग व चौकी इंचार्ज को प्रेषित कर दी हैं। इस मौके पर अध्यक्ष सरोज काला, देवेश्वरी देवी, ममता देवी, सुलोचना काला, रेखा देवी, नीमा देवी, कल्पेश्वरी, प्रेमा, शशी, मालदेई सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें