फोटो गैलरी

Hindi Newsसीईओ के आह्वान पर शिक्षकों ने समाप्त किया आंदोलन

सीईओ के आह्वान पर शिक्षकों ने समाप्त किया आंदोलन

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. पुष्पा रानी वर्मा के साथ अभद्रता के विरोध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रुड़की क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी...

सीईओ के आह्वान पर शिक्षकों ने समाप्त किया आंदोलन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 May 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. पुष्पा रानी वर्मा के साथ अभद्रता के विरोध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रुड़की क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षण कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि सीईओ के पुलिस में बयान होने और जनहित को देखते हुए शनिवार से स्कूलों में विधिवत पढ़ाई होगी। केएल डीएवी इंटर कॉलेज में एकत्र होकर शिक्षकों ने सीईओ के साथ हुई घटना का कड़ा विरोध किया। साथ ही शिक्षण कार्य बाधित रखा। वहीं आर्यकन्या पाठशाला, बीएसएम में भी आंदोलन का असर रहा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि सीईओ के साथ अभद्र व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर उन्होंने धरने का समर्थन किया। जिला मंत्री राजेश सैनी ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। दोपहर बाद जिलामंत्री राजेश सैनी ने बताया कि पुलिस ने सीईओ के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही सीईओ के आह्वान पर जनहित को देखते हुए आंदोलन समाप्त किया जा रहा है। अब शनिवार से विधिवत पढ़ाई कराई जाएगी। इस दौरान भोपाल सिंह सैनी, अरुण कुमार सिंह, मनोज सैनी, अर्पणा जिंदल, सीमा विश्नोई, सरला बैंडाले, शालिनी सिंह, अशोक रतूड़ी, विजयपाल सिंह, अविनाश शर्मा, विजय वर्मा, कुंवरपाल सिंह चौहान, मेनपाल सिंह, प्रदीप त्यागी, रविंद्र सिंह, अरविंद सैनी, कर्णपाल सिंह सैनी, प्रमोद सैनी, अखिलेश मोहन, कमलेश सिंह, माया देवी, संध्या भाटी, ओमकार सैनी, सतीश चंद्र, जितेंद्र पुंडीर, अशोक आर्य, सुषमा चौधरी, प्रदीप शर्मा, दाताराम, योगराज सिंह, इसमचंद शर्मा, डीएन पांडेय, डॉ. अभय ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें