फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन खेलने जाएंगे रुड़की के दिनेश और कमर

चीन खेलने जाएंगे रुड़की के दिनेश और कमर

65 से अधिक साल की उम्र में भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाले सीबीआरआई के पूर्व उप निदेशक दिनेश कुमार गौतम और गोला फेंक में कमर अब्बास अब एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए चीन...

चीन खेलने जाएंगे रुड़की के दिनेश और कमर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

65 से अधिक साल की उम्र में भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने वाले सीबीआरआई के पूर्व उप निदेशक दिनेश कुमार गौतम और गोला फेंक में कमर अब्बास अब एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए चीन खेलने जाएंगे।

38वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियन 2017 का आयोजन 21 से 25 फरवरी के बीच हैदराबाद के बाल योगी स्टेडियम में किया गया था। इसमें देशभर के करीब दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता में सीबीआरआई के पूर्व उप निदेशक दिनेश कुमार गौतम ने रजत हासिल किया। जबकि रुड़की के कमर अब्बास ने 40 से अधिक आयुवर्ग के मुकाबले में गोला फेंक में कास्य पदक कब्जाया। दिनेश कुमार ने बताया कि अब सितंबर में चीन में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए दोनों रुड़की से भाग लेने जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें