फोटो गैलरी

Hindi News व्यापार मंडल ने 25 प्रभारी किये मनोनीत

व्यापार मंडल ने 25 प्रभारी किये मनोनीत

जीएसटी से होने वाले लाभ और हानि को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने चर्चा की। साथ ही व्यापारी सतीश कौशिक को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य और सुनील साहनी को रुड़की जिला प्रभारी मनोनीत किया...

 व्यापार मंडल ने 25 प्रभारी किये मनोनीत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 May 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएसटी से होने वाले लाभ और हानि को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने चर्चा की। साथ ही व्यापारी सतीश कौशिक को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य और सुनील साहनी को रुड़की जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। साथ ही नगर में 25 मार्केट प्रभारी भी मनोनीत किए गए हैं। रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने रामनगर चौक स्थित एक होटल में जीएसटी को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रवीण गर्ग ने बताया कि जीएसटी की कुछ विसंगतियों के कारण भविष्य में व्यापारियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इससे लाभ-हानि पर भी चर्चा की गई। वहीं एक से 15 जून तक जीएसटी में एनरोलमेंट करवाने के लिए भी व्यापारियों को कहा गया। बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन मजबूत करने और नगर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर रोष प्रकट किया। इससे आक्रोशित व्यापारी 30 मई को एसपी देहात को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक का संचालन रामगोपाल कंसल ने किया। बैठक में रमेश ओबेराय, अशोक अरोड़ा, शलेंद्र गोयल, नितिन शर्मा, विजय भारद्वाज, राजेश सचदेवा, सुशील गुलाटी, मनव्वर हसन, प्रदीप वर्मा, विनोद वर्मा, अंकुर मिनौचा, विजय गोयल, दीपक मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

इन्हें मनोनीत किया मार्केट प्रभारी

सब्जी व्यापारी सुनील साहनी को रुड़की जिला प्रभारी, सिविल लाइंस बाजार दीपक मित्तल व अंकुर मिनौचा, रामपुर रोड वसीम अहमद व तौफीक अहमद, लालकुर्ती मनीष शर्मा, हरिद्वार रोड धीर सिंह एटूजेड, वोट क्लब रोड योगेंद्र कुमार, पहाड़ी बाजार अशोक अग्रवाल, अम्बर तालाब प्रदीप वर्मा, अनाज मंडी अरविंद कुमार व अनूप अग्रवाल, बीटी गंज दीपक अरोड़ा, विनोद गेरा व विपिन सिंघल, मैन बाजार अशोक अरोड़ा, मनजीत सिंह व सुरेंद्र सपरा, कबाड़ी बाजार विकास गुप्ता व राघव, रामनगर मनीष साहनी, भरत कपूर व डॉ. सतीश कौशिक, मकतूलपुरी रोबिन जैन, रणजीत सिंह, गणेशपुर हरीश शर्मा, कविश मित्तल, रेलवे स्टेशन प्रशांत गुप्ता, बीएसएम तिराहा नवीन गुलाटी, निर्मल सिंह, पुरानी तहसील प्रवीण भारद्वाज, डबल फाटक संजय दुआ, गुलबहार, प्रदीप सिंघल को मनोनीत किया है वहीं काशीपुरी, सुभाषनगर, आजादनगर, पनियाला रोड और ढंडेरा रिक्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें