फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड के लिये हवाई सेवायें फुल

उत्तराखंड के लिये हवाई सेवायें फुल

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के कारण देश के करीब सभी राज्यों से आने वाली फ्लाइटें फुल होकर आ रही हैं। दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, जम्मू सहित कई बडे शहरों से आने वाली सभी फ्लाइटें भरकर आ रही हैं जबकि...

उत्तराखंड के लिये हवाई सेवायें फुल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के कारण देश के करीब सभी राज्यों से आने वाली फ्लाइटें फुल होकर आ रही हैं। दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, जम्मू सहित कई बडे शहरों से आने वाली सभी फ्लाइटें भरकर आ रही हैं जबकि अन्य दिनों में फ्लाइट में 30 से 40 फीसदी तक सीटें खाली रहती थीं। उत्तराखंड में हवाई सेवा के विस्तार के लिए इसे शुभ संकेत माना जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार हवाई कम्पनियां सेवाएं दे रही हैं। शुरुआत में यहां से दिल्ली तक ही हवाई सेवा थी। धीरे-धीरे मुम्बई, हैदराबाद, बंग्लुरू, चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, जयपुर, श्रीनगर और जम्मू से भी सेवाएं शुरू हो गईं। नाइट लैंडिंग भी करीब दो साल से है। अन्य दिनों में इन फ्लाइट में 60 से 70 फीसदी तक ही सीटें बुक होती थीं लेकिन इन दिनों सभी बडे शहरों से आने वाली फ्लाइटें भरकर आ रही हैं और कोई सीट नहीं खाली रहती। इससे कम्पनियों में उत्साह है। रोजाना तीन हजार से ज्यादा यात्री फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं। देहरादून से 16 विमान सेवाएं हैं जिनमें आधे विमान एयर बस हैं जिनकी यात्री क्षमता 180 है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें