फोटो गैलरी

Hindi Newsई-टेंडर कराने की सीएम से लगाई गुहार

ई-टेंडर कराने की सीएम से लगाई गुहार

लीसा का समर्थन मूल्य 3700 रुपये घोषित करने पर व्यावसायियों ने हर्ष जताया है। उन्होंने सीएम से ई-टेंडर के माध्यम से नीलामी प्रकिया शुरू करवाने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि सरकार की घोषणा को...

ई-टेंडर कराने की सीएम से लगाई गुहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 10 May 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लीसा का समर्थन मूल्य 3700 रुपये घोषित करने पर व्यावसायियों ने हर्ष जताया है। उन्होंने सीएम से ई-टेंडर के माध्यम से नीलामी प्रकिया शुरू करवाने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि सरकार की घोषणा को अधिकारी अमल में नहीं लाना चाहते हैं। बुधवार को हीरालाल मार्ग पर लीसा उद्योग से जुड़े व्यावसायियों ने एक बैठक हुई। इसमें सरकार द्वारा लीसा का समर्थन मूल्य 3700 रुपये करने पर हर्ष जताया गया। ने बताया कि विगत कई वर्षों से डिपो में डंप पड़े लीसे का समर्थन मूल्य घोषित करने का निर्णय सराहनीय है। कई वर्षों से राज्य की लगभग 150 से अधिक लीसा का कार्य कर रही इकाइयां बंदी के कगार पर पहुंच गईं हैं। इसके पीछे लीसा की नीलामी समय पर नहीं होना और उत्तराखंड का लीसा प्रतिस्पर्धा के दौर में बाजार से बाहर होना है। बताया कि लीसा उद्योग पर सकंट आने से हजारों लोग बेरोजगारी के कगार पर खड़े हैं जबकि सरकार को भी डंप लीसे से राजस्व का नुकसान हो रहा है। आरोप लगाया कि सरकार के समर्थन मूल्य घोषित करने से कुछ अधिकारी खुश नहीं है। इसलिए नीलामी प्रकिया शुरू नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने सीएम से शीघ्र ही ई-नीलामी प्रकिया शुरू करवाने की गुहार लगाई है। मौके पर जय भारत रोजिन के कमल खन्ना, ऋषि खन्ना, पंजाब रोजिन के करन सूद, आदित्य सूद, न्यूटेक के रमाकांत द्विवेदी, पर्वतीय उद्योग के रविन्द्र कुकरेजा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें