फोटो गैलरी

Hindi News गंगा की धारा में फंसे पिता-पुत्रों को बचाया

गंगा की धारा में फंसे पिता-पुत्रों को बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे पिता और दो पुत्र गंगा की तेज धारा में फंस गए। जल पुलिस के जवानों ने तीनों को गंगा से सकुशल बाहर...

 गंगा की धारा में फंसे पिता-पुत्रों को बचाया
Sat, 27 May 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे पिता और दो पुत्र गंगा की तेज धारा में फंस गए। जल पुलिस के जवानों ने तीनों को गंगा से सकुशल बाहर निकाला।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर निवासी धूम सिंह पुंडीर 48 वर्ष अपने पुत्र मयंक 16 वर्ष और राजीव 18 वर्ष के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। घूमते हुए वह त्रिवेणी घाट पहुंचे। घाट पर पिता और दोनों पुत्र स्नान के लिए उतरे। इस बीच वह गंगा के तेज बहाव में फंस गए। गंगा के एक छोर पर गहरे गड्ढ़े होने के कारण वह उसमें फंस गए। उन्हें फंसा देखकर और चीख-पुकार सुनकर जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और तीनों को सकुशल बाहर निकाल दिया। बचाव टीम में प्रदीप रावत, सत्यवीर, अनिल पाल, पंकज जखमोला शामिल थे। इससे पहले भी त्रिवेणी घाट पर कई लोग जलधारा में फंस चुक हैं। कई बार अचानक पानी बढ़ने से गंगा की दो धाराओं के बीच बने टापू में लोग फंस जाते हैं। यात्रा में भीड़ बढ़ने पर जल पुलिस को सक्रिय किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें