फोटो गैलरी

Hindi Newsरांची में स्मार्ट सिटी के निर्माण में सिंगापुर आईई की मदद की पेशकश

रांची में स्मार्ट सिटी के निर्माण में सिंगापुर आईई की मदद की पेशकश

मुख्यमंत्री रघुवर दास से सोमवार को सिंगापुर आईई का प्रतिनिधिमंडल झारखंड मंत्रालय में मिला। टीम ने राज्य में निवेश की इच्छा जतायी। झारखंड सरकार और सिंगापुर सरकार के बीच जी टू जी के समझौते के लिए यह...

रांची में स्मार्ट सिटी के निर्माण में सिंगापुर आईई की मदद की पेशकश
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री रघुवर दास से सोमवार को सिंगापुर आईई का प्रतिनिधिमंडल झारखंड मंत्रालय में मिला। टीम ने राज्य में निवेश की इच्छा जतायी। झारखंड सरकार और सिंगापुर सरकार के बीच जी टू जी के समझौते के लिए यह टीम रांची पहुंची है। सिंगापुर आईई ने रांची में स्मार्ट सिटी के निर्माण में मदद की पेशकश की है। इसके तहत फ्लाईओवर, सड़क, होटल आदि का निर्माण कंपनी करेगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग निदेशक के रविकुमार, सिंगापुर आईइ के शहजाद नसीम, ओमर शाहजाद, जे बरनावाइ, पियूष आर्या, डीके श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें