फोटो गैलरी

Hindi Newsमुआवजा के मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य रोका

मुआवजा के मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य रोका

बरकट्ठा से तेतरोन तक पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क चौड़ीकरण के दौरान लिए जा रहे रैयती जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण कार्य को मुआवजा संघर्ष समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से लेबड़ा गांव के...

मुआवजा के मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य रोका
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बरकट्ठा से तेतरोन तक पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क चौड़ीकरण के दौरान लिए जा रहे रैयती जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण कार्य को मुआवजा संघर्ष समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से लेबड़ा गांव के पास बुधवार को रोक दिया।

रैयती जमीन में बनाए जा हे सड़क के बदले रैयतों ने मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है। इससे आक्रोशत होकर लोगों ने कार्य बंद कराने को लेकर संवेदक के सभी हाइवा वाहनों को रोक दिया है। समित अध्यक्ष सह जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए डीपीआर में भूमि अधिग्रहण और रैयतों के मुआवजा राशि का जिक्र है। इसके बावजुद लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा है। काम रोके जाने के बाद सड़क निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गा यादव पहुंचे। उन्होने आश्वसन दिया कि शीघ्र मुआवजा राशि के लिए पहल किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद हाइवा में लदे सड़क निर्माण सामग्री को जाने दिया लेकिल लोगों ने सड़क कार्य बंद रखने की बात कही।

फोटो पी बरकट्ठा पी 2- बरकट्ठा से तेतरोन तक निर्माणाधीन सड़क कार्य को रोकते हुए जिप सदस्य कुमकुम देवी और अन्य लोग। ------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें